Skip to content

बच्चा

April 20, 2024


दुनिया की इस भीड़ में
जिम्मेदारियों के बोझ तले
गंभीरता के मुखौटे के पीछे
बंद है दिल के किसी अंधेरे कोने में
एक छोटा बच्चा जो तड़प रहा
बाहर निकलने को

वो बच्चा जो कभी तितलियों के पीछे
तो कभी मां के आंचल के नीचे
हंसता खेलता  डोलता था यहां वहां
छल कपट, धोखे फरेब से दूर
अपनी छोटी सी दुनिया में रहता था खुश

चंद खिलौनों से बहल जाता था
बारिश की बूँदों में खेलता था जो
ठहरे पानी में कागज की कश्ती चला
हवा में अखबार के हवाई जहाज उड़ा
दुनिया भर की खुशियां पा लेता था वो

ना कोई लालच ना ही थी कोई तमन्ना
पल में रूठता, फिर खुद ही मान जाता
खुशियों के रंगों में, भीगता रहता था जो
अपनी ही धुन में रहता मगन
मासूम शैतानियों से जीतता था सबका मन

निर्विकार, निर्भीक सीधा सच्चा वो बच्चा
अपने फर्ज निभाते निभाते
इस फर्जी दुनिया में ना जाने कहां खो गया
आओ, ढूंढे उसे जरा
जो दब गया है कहीं उम्र के मलबे में
आओ उसे खींच कर बाहर निकाले

कुछ पल के लिए ही सही
हावी होने दे उस बच्चे को
अपनी वयस्क शख्सियत पर
परे रख दे दुनियादारी के झमेलों को
एक बार फिर लौट चले
उस बेफिक्री मस्त दुनिया में













No comments yet

Leave a comment